सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा का नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए जरूरी सुधारों के निर्देश दिए। उन्होंने लैब, जनरल वार्ड और अन्य विभागों का भी बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधीक्षक डॉ.संदीप द्विवेदी से जर्जर हो चुकी पुरानी अस्पताल बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली और इसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए और इसके लिए आधारभूत ढांचे का मजबूत होना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, दवाओं की उपलब्धता और अन्य मूलभूत सेवाओं की भी समीक्षा की। नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल प्रश...