नैनीताल, मई 22 -- भवाली। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गुरुवार सुबह कैंची धाम स्थित नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भुवन तिवारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने बाबा को कंबल प्रसाद चढ़ाकर देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर दर्शन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया। कहा कि 15 जून को स्थापना दिवस का देश-विदेश के भक्तों को इंतजार रहता है। इस वर्ष और अधिक भीड़ होने की उम्मीद है। जिसके लिए अभी से प्रशासन को तैयारी करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...