रांची, फरवरी 24 -- रांची। विशेष संवाददाता मुख्य सूचना आयुक्त, लोकायुक्त एवं अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट से समय देने का आग्रह किया। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया कि नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। विरोधी दल का नेता भी अभी तक नहीं बनाया गया है। अभी विधानसभा सत्र भी चल रहा है। ऐसे में इन पदों पर नियुक्ति के लिए समय दिया जाए। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने सरकार को समय देते हुए सुनवाई मार्च के अंतिम सप्ताह में निर्धारित कर दी। पिछली सुनवाई में सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सूचना आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। झारखंड में अभी नई सरकार का गठन हुआ है, नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति होने पर संवैधान...