सीवान, जून 18 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के वसिल गांव के शहीद रामबाबू सिंह के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार की शाम मुलाकात की। वहीं शहीद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने शहीद रामबाबू सिंह के पत्नी से मुलाकात कर उनके दुख के घड़ी में साथ रहने को कहते हुए ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि आज तक सरकार ने शहीद के परिजनों को सम्मान राशि उपलब्ध नहीं कराया। शहीद के पत्नी को आश्वासन दिलाया कि अगर मेरी सरकार बनती है तो जितने भी बिहार के सैनिक शहीद हुए हैं, उसको नौकरी देने का काम करेंगे। कहा कि सरकार शहीद के परिजनों का सम्मान राशि देने का वादा करने के बाद सम्मान राशि मुहैया नहीं कराया और न ही शहीद के परिजनों को सम्मान राशि ही मिली। इसको विधान सभा में उठाया जाएगा। कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार आपके साथ है...