जमुई, जुलाई 1 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई के मोहलिया में हूल दिवस के मौके पर अमर शहीद सिद्धू कान्हो के प्रतिमा का अनावरण किया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित हूल दिवस समारोह का दीप जलाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय प्रसाद यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी एवं पूर्व विधायक सावित्री देवी ने संयुक्त रूप शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हूल दिवस सिदो-कान्हू एवं संथाल विद्रोह के अन्य सभी वीर सेनानियों के अन्याय के विरुद्ध उनके संघर्ष की अमर गाथा को याद दिलाता है । उनके त्याग और बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनी तो हुल दिवस को राजकीय समारोह का दर्जा दिया जायेगा। वे इस दौरान पूरी तरह चुनावी ...