मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। चुनाव चिह्न के विवाद को लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा की ओर से दायर कराए गए रिविजन‌‌ वाद पर सुनवाई करते हुए जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम‌‌ ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद‌ यादव, विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को नोटिस जारी किया है। सुधीर ने सीजेएम न्यायालय में 18 अप्रैल 2024 को परिवाद दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया था कि भारतीय सार्थक पार्टी को मिले चुनाव चिह्न नाव का सभी आरोपित दुरुपयोग कर रहे हैं। सीजेएम ने परिवाद को बीते 20 जनवरी को खारिज कर दिया था। इसके खिलाफ सुधीर ने रिविजन वाद दाखिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...