पटना, जून 4 -- मुजफ्फरपुर में दलित समाज की बच्ची के साथ हुए बलात्कार प्रकरण पर राजद ने सरकार पर हमला बोला है। बुधवार को जारी बयान में प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर प्रकरण पर सरकार सोई हुई है। जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर जाकर पीड़ित परिजनों से मिले तब सरकारी व्यवस्था सक्रिय हुई। एनडीए के नेताओं ने भी इस विषय पर बोलना शुरू कर दिया। इस घटना से मानवता शर्मसार हुआ है। पूरा बिहार आंदोलित है। अगर सत्ताधारी दल के नेता इस घटना से व्यथित हैं तो उन्हें एनडीए से अलग हो जाना चाहिए। दोहरी राजनीति का खेल बंद करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...