हल्द्वानी, अगस्त 11 -- मोहन भट्ट हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के सीधे तौर पर शामिल होने से यह उनकी प्रतिष्ठा से भी जुड़ गया है। जिसके बाद से मुकाबले को रोचक माना जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्र में अपनी पकड़ का दावा करने वाले कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पंचायत चुनाव में जनता ने भाजपा को ठुकरा दिया है। राज्य बनने के बाद हुए पहले चुनाव में तत्कालीन मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से चुनकर यशपाल आर्य विधानसभा अध्यक्ष बने थे। तभी से जिले के पर्वतीय इलाकों में उनका अच्छा दखल माना जाता है। जिले में जिला पंचायत की 27 सीटों में से ज्यादातर पर्वतीय इलाकों की हैं। इसके चलते कांग्रेस खुद को मजबूत स्थिति में मान रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए 14 सदस्यों का समर्थन चाहिए। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उनके पास 14 ...