नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता को लिखा गया नेता प्रतिपक्ष आतिशी का पत्र हताशा को दर्शाने वाला है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आतिशी ने शिक्षा सुधारों को लेकर कई बात कहीं, लेकिन दिल्ली में फीस को लेकर कोई ठोस काम नहीं किया। दूसरी तरफ रेखा गुप्ता ने तीन माह के अंदर दिल्ली शिक्षा अधिनियम लाकर दिखाया। विपक्ष की नेता आतिशी मुख्यमंत्री के रूप में फीस नियंत्रण कानून लाने में विफल रहने के उजागर होने से हताश हैं। अब वे हताशा में पत्र लिख रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...