हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता नैनीताल जिले में लोगों को मालिकाना हक व भूमिधरी अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस लाल के नेतृत्व में ग्रामीणों का शिष्टमंडल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिला। उन्होंने आर्य को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों को मालिकाना हक व भूमिधरी का अधिकार दिलाए जाने की वकालत की। नेता प्रतिपक्ष को शिष्टमंडल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य को अस्तित्व में आए 25 साल हो गए हैं, बावजूद इसके लोगों को जमीनों पर मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण यहां की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व धार्मिक परिस्थितियां भिन्न हैं। पर्वतीय क्षेत्र में बसने वाले मूल निवासी शिल्पकार हैं, जो आज भी भूमिहीन हैं। यह लोग या तो वन ग्रामों में बसे हैं या फिर कुछ लोग 1920 में मुन्शी हरि...