रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- सितारगंज, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का गंभीर आरोप लगाया है। रविवार को उन्होंने कहा कि सरकारी धान खरीद के आंकड़े जारी करके सरकार केवल अपने बचाव में दिखावा कर रही है, जबकि हकीकत में किसानों को मुआवज़ा और एमएसपी नहीं मिल रहा है। कहा कि मंडियों में धान की दुर्गति और बिचौलियों की मिलीभगत से किसानों का हक मारा जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि सरकार ने कच्चे आढ़तियों को एमएसपी पर धान खरीदने का लाइसेंस दे दिया है और तुलवाई व परिवहन का खर्च भी दिया जा रहा है, फिर भी वे किसानों से धान नहीं खरीद रहे। इसके परिणामस्वरूप किसान मंडियों में कतार में लगने और बिचौलियों को औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ नमी की जांच में भारी कटौती और फ...