बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- नुक्कड़ पर चुनाव : सरमेरा थाना चौक बाजार नेता जी हाथ जोड़ मांगते हैं वोट, जनता के सवालों पर साध लेते हैं चुप्पी चुनावों में प्रचार के लिए नेता जी लगाते हैं एड़ी चोटी का जोर विकास करेंगे का करते हैं वादा, कैसे करें वह भी बताएं हमारे नेता जी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव का माहौल जैसे-जैसे गरम हो रहा है, वैसे-वैसे नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड का हर नुक्कड़, चौक और बाजार राजनीतिक चर्चा का केंद्र बनता जा रहा है। सरमेरा थाना चौक बाजार पर नुक्कड़ पर चुनावी चर्चा जोरों पर है। चौक के पास शाम में लोगों की भीड़ जुटी थी। चाय की प्यालियों के साथ गर्मागरम बहसें भी चल रहीं थीं। लोगों का कहना था कि चुनाव आते ही नेता जी एड़ी-चोटी का जोर लगाकर प्रचार में जुट जाते हैं। गलियों से लेकर चौक तक बैनर-पोस्टर और नारों की गूंज सुनाई दे...