बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- नुक्कड़ पर चुनाव : करायपरसुराय दीरीपर टेंपो स्टैंड नेता जी का बेटा निजी एसी स्कूल में, मतदाताओं का बेटा सरकारी विद्यालय में जीतते ही नेताओं के कॉलर हो जाते हैं ऊंचे करायपरसुराय, निज संवाददाता। हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म है। नुक्कड़ सभाओं में जहां प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं, वहीं आम जनता इस बार विकास के मुद्दों पर खुलकर चर्चा कर रही है। करायपरसुराय प्रखंड के दीरीपर टेंपो स्टैंड के पास चाय दुकान पर यह चर्चा जोर शोर से चल रही है। ग्रामीणों व मतदाताओं में शिक्षा व्यवस्था को लेकर तीखी नाराजगी दिखी। चाय के इंतजार में बैठे सुधीर सिंह ने कहा का हो चाचा ई बार केकरा जीते के चांस हइ। उनकी बातोंको सुन आंखों में गुस्सा लिए चाचा गुलशन प्रसाद ने कहा केकरा वोट...