गिरडीह, जून 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। नेता चुनो, नेता बनो अभियान के तहत युवा कांग्रेस ने मंगलवार को डुमरी में प्रेस वार्ता आयोजित कर चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। इसमें प्रखंड से लेकर प्रदेश कमेटी तक युवा कांग्रेस के लिए होनेवाले संगठनात्मक चुनाव हेतु पार्टी द्वारा विभिन्न पदों में चुनाव लड़नेवाले सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित अहर्ताओं से संबंधित जानकारी दी गई। कांग्रेस के जिला कॉर्डिनेटर सुमित लोहनी ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत युवा कांग्रेस में नेता बनो, नेता चुनो अभियान के तहत युवा कांग्रेस में प्रखंड, विधानसभा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष का चयन ऑनलाइन होना है। जिसके लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है। बताया कि अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ग्राम से पंचायत तक घर-घर पहुंचने का काम करेंगे। 27 जून से ...