बागेश्वर, अक्टूबर 8 -- भारतीय युवा कांग्रेस ने जिला समन्वयक नरेंद्र यादव ने कहा कि यूथ कांग्रेस की उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनाव की घोषण की गई है। यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर कराए जाएंगे। इसके लिए कर्मठ, ईमानदार युवाओं से आगे आने की अपील की गई है। नेता चुनो, नेता बनो, उत्तरखंड की आवाज बनो का नारा संगठन ने दिया है। यह बात उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्हांने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का ऐसा पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए योग्य नेतृत्व को सामने लाने का कार्य करता है। यह चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा। यह प्रक्रिया भारत की...