बक्सर, मई 8 -- बोले रवि आज भी कई गांव, सड़क, पुल-पुलियों से नहीं जुड़ पाए गांव व पंचायत के विकास के लिए कई योजनाएं लाई गई फोटो संख्सा- 07 कैप्सन- नावानगर में एग्रीमेंट पदयात्रा के दौरान लोगों से बातचीत करते जदयू के पूर्व विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा। डुमरांव, निज संवाददाता। दूसरे चरण के जनता एग्रीमेंट पद यात्रा के दौरान पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने अंतिम दिन नावानगर के सोनवर्षा, वैना, मड़िया, कड़सर और परमानपुर पंचायत में कार्यक्रम किया। इस दौरान पंचायत के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन समाधान का आश्वासन दिया गया। उन्होंने सारी बातों को एग्रीमेंट कर के भी दिया। शिकायतों को दूर करने की इस नई पहल की लोगों ने खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव और पंचायत के विकास के लिए इतनी योजनाएं लाई गई। उसके लिए फ...