बांका, नवम्बर 8 -- बांका। विधानसभा चुनाव के माहौल में मतदाताओं के बीच अब यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि आखिर "हमारा नेता कैसा हो"। जनता का मानना है कि नेता ऐसा होना चाहिए जो सिर्फ चुनाव के समय नहीं, बल्कि पूरे पांच साल जनता के बीच रहे। लोगों ने कहा कि नेता ईमानदार, साफ छवि वाला और जनता की समस्याओं को समझने वाला हो। युवाओं का कहना है कि बेरोजगारी और शिक्षा पर काम करने वाला नेता चाहिए, जबकि किसानों ने मांग की कि कृषि संकट दूर करने और सिंचाई की व्यवस्था सुधारने वाला जनप्रतिनिधि ही असली नेता होगा। महिलाओं का कहना है कि सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को प्राथमिकता देने वाला जनसेवक चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि नेता को दिखावे के बजाय विकास पर ध्यान देना चाहिए। कुल मिलाकर, मतदाता अब वादों से ज्यादा काम देखना चाहते हैं। लोगों का संदेश साफ है नेता वही अच्छ...