धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नेताजी स्पोर्टिंग वेटरन क्रिकेट टीम ने प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले गए मैच में धनबाद डायमंड ने धनबाद को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में धनबाद डायमंड की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित फीस ओवर में आठ विकेट पर 109 रन बनाए। राहुल ने 11, सौमिक बनर्जी ने 12, कंचन सिंह ने 11, संदीप बनर्जी 16, मनमोहन शर्मा ने 19 एवं धर्मेंद्र सिंह ने 11 रन बनाए। नेताजी टीम की ओर से आनंदी चौहान ने तीन तथा धर्मेंद्र एवं अमित ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में नेताजी स्पोर्टिंग की वेटरन टीम ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 110 रन बनाकर बनाकर मैच जीत लिया। अमित अग्रवाल ने 26, सरमत खान 19 एवं धर्मेंद्र सिंह ने 18 रन बनाए। धनबाद डायमंड की ओर से असीत सहाय ने चार ओवर में 23 रन देकर दो तथा अशोक पाल, संजय शर्मा एवं उमेश यादव ने एक विक...