जमशेदपुर, जून 23 -- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में सोमवार को विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और शैक्षणिक सलाहकार ( ओडिशा) प्रो. शुक्ला मोहंती अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह, कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावक की शामिल हुए। इसमें विभिन्न संकायों से लगभग 1700 छात्रों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की गई।। इस अवसर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रतीक रूप में करीब 120 मेधावी छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...