जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- जमशेदपुर।नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के द्वारा छात्रों को जबरदस्ती हॉस्टल में रहने और एग्जाम फीस के नाम पे 2 लाख रुपए अतिरिक्त लिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर गुरुवार को सरायकेला खरसावाँ के उपायुक्त से लिखित शिकायत की गई है। उपायुक्त ने मामले में आश्वस्त सिया है कि किसी का भी गलत तरीके से आर्थिक या मानसिक शोषण नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में गुरुवार को युवा जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सरायकेला उपायुक्त से मुलाक़ात की। हेमंत पाठक ने कहा आरक्षित एसटी, एससी, ओबीसी छात्र एवं सामान्य वर्ग के छात्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोप लगाया कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के द्वारा नेशनल मेडिकल काउंसिल एवं सारे संबंधित नियमों को दरकिनार कर दिया गया है अवैध उगाही...