सहारनपुर, जनवरी 23 -- स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान बच्चों और संस्थाओं के प्रमुखों ने नेताजी का भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आरके पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नेताजी की 129वीं जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनाई गई। इस दौरान बच्चों द्वारा लगाए गए जय हिंद के उद्धघोष से वातावरण गूंज गया। इस दौरान विद्यालय चेयरमैन राजेश चौहान, डा. कुलदीप राणा और प्रधानाचार्य मोनिका कपूर ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान बच्चों को नेता जी के सपनो का भारत बनाने का संक्लप दिलाया गया। नगर के रेलवे रोड स्थित सुभाष चौक पर सिटीजन क्लब द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान क्लब सदस्यों और नगर वासियों ने नेता जी की प...