देहरादून, जुलाई 30 -- जिलाधिकारी सविन बंसल की मदद से 3 बच्चों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास में दाखिला मिल गया है। इससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है। पिछले जनता दर्शन में चंदुल ने डीएम सविन बंसल से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। बताया कि उनके तीन बच्चे हैं जिसमें राहुल कुमार कक्षा-7, विकास कक्षा-5, व आकाश कक्षा-3 में सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे। पति का पांव कटा हुआ है तथा वह काम काज करने में असमर्थ है। वह स्वयं लोगों के घरों व कोठियों में चौका-बर्तन करके अपना व बच्चों का पालन पोषण करती है। बताया था कि वह खुद भी स्वयं बीमार रहती है, उसके पांव में सूजन आ जाती है जिससे काम-काज करने में असमर्थ है। उन्होंने डीएम से बच्चों की पढ़ाई के लिये आवासीय स्कूल में दाखिला दिलाने का अनुरोध किया, ताकि उनकी खराब आर्थिक स्थिति का अ...