गोरखपुर, जनवरी 28 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी व चेयरमैन प्रीति उमर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को नगर पंचायत के हनुमान नगर वॉर्ड स्थित नेताजी सुभाषचंद बोस पार्क का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि लंबे समय से यह पार्क बदहाल था, जबिक यहां अवैध कब्जा किया गया था। प्रशासन ने इसे न सिर्फ कब्जामुक्त कराया बल्कि पार्क को नया सुंदर रुप दिया गया। दो करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से पार्क को नया स्वरूप दिया गया है। इस दौरान सीओ गोला मनोज पांडेय, ब्लॉक प्रमुख राम आशीष राय, ईओ राम समुख, जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता, गंगा सोनी, श्रीकांत सोनी, मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, डॉ ए के गुप्ता एवं डॉ तपन पाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...