घाटशिला, नवम्बर 28 -- मुसाबनी। साहित्य संस्कृत संघ की एक बैठक संघ के कार्यालय मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज के समीप शुक्रवार को डॉक्टर एमएम पात्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में संघ से जुड़े संगीता मंडल, कल्पना बोस, कृष्ना घोष, बिनापानी खाँ, सोमा महतो, प्रतिभा साव, शांतनु पत्रों, टुंपा मंडल, रेखा मंडल, दिलीप घोष, मौसमी सासमल, सनातन दास, अरुण दे, गणेश नायर, मोहन पात्रा, संतोषी भट्टाचार्य शामिल हुए। बैठक में डॉक्टर एमएम पात्रा द्वारा बताया गया कि 5 दिसंबर 1939 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुसाबनी आगमन हुआ था। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। इस अवसर पर उन्हें बताया गया कि आईसीसी जो उस समय ब्रिटिश कंपनी थी, उसके द्वारा यहां कार्य करने वाले मजदूरों को रोजाना मजदूरी दी जाती है, अगर वह काम पर किसी कारण से नहीं आते थे तो उन्हें...