औरैया, जनवरी 24 -- दिबियापुर, संवाददाता। स्थानीय एनटीपीसी परियोजना में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय परिसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल मैदान का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नेताजी के राष्ट्रप्रेम, अनुशासन तथा युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में खेलकूद की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। खेल मैदान का उद्घाटन एनटीपीसी क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) दिवाकर कौशिक एवं उत्तरा क्लब की अध्यक्षा सीमा कौशिक ने स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख शुभाशीष गुहा ने कहा कि यह खेल मैदान कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। इससे खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में...