मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- गोमती कन्या इंटर कॉलेज में आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर उनके जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मेरा युवा भारत मुजफ्फरनगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार)के द्वारा आयोजित नेता जी शुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर पराक्रम दिवस कार्यक्रम का आयोजन गोमती कन्या इण्टर कॉलिज जानसठ में किया गया ।नेता जी के जन्म दिवस पर बालिकाओं ने निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया जिस का मूल्यांकन कार्यक्रम की निर्णायक श्रीमती सुधा जी,रीमा यादव जी , क्रति पोरवाल जी के द्वारा किया गया ।प्रथम स्थान पर नेन्सी पुत्री त्रिलोकचन्द द्वितीय स्थान पर उपासना पुत्री विकास आर्य तृतीय स्थान पर सुरभी पुत्री योगेंद्र सिंह रही ।...