मुंगेर, जनवरी 24 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न रेल यूनियन व संगठनों की ओर से समारोहपूर्वक मनायी गयी। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), शाखा जमालपुर वर्कशॉप के डेमोक्रेटिक युवा कमेटी के ओर से कार्यालय परिसर में जयंती मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष कमोज कुमार ने की, तथा संचालन सचिव परमानंद कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल प्रसाद यादव थे। मौके पर अनिल प्रसाद यादव ने कहा कि नेताजी गैर समझौता वादी धारा के प्रतिनिधि थे। उन्होंने आजादी के लिए खून देना सिखाया माफी मांगना नहीं। नेताजी के आदर्श व विचार आज भी प्रासंगिक है, इसलिए युवाओं को उनके विचारों को आत्मसात करनी चाहिए। मौके पर सयुंक्त सचिव गोपाल जी, सहायक सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष ...