बरेली, जनवरी 24 -- अखिल भारतीय सुभाषवादी वैचारिक मंच द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती मनाई गई। बड़ा बाग हनुमान मंदिर गांधीपुरम में संस्था के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ जैन, महामंत्री मोहन भट्ट और संरक्षक एसके जैन ने किया। जिलाध्यक्ष सौरभ जैन ने कहा कि नेताजी का अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है। सोनू प्रजापति, अमिताभ कुमार, मोहित गुप्ता, किरन चौहान, प्रदीप कुमार, शिखर भट्ट, आशीष मिश्रा, संजीव गंगवार, पुनीत गौतम, सुगंध कटियार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...