चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन चक्रधरपुर के तत्वाधान में प्रथम इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 15 से 17 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रतियोगिता के भाग लेने के लिए सेरसा चक्रधरपुर की और से पत्राचार शुरू कर दिया गया है। 13 अगस्त तक प्रतिभागियों को सेरसा के अधिकृत पदाधिकारियों से स्पार्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट बैडमिंटन कोट में आयोजित होने वाले प्रथम अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य खेल भावना को प्रोत्साहित करना है और छात्रों में बैडमिंटन खेल की रुचि को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।प्रतियोगिता का उद्घा...