चतरा, मई 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय चतरा मे सत्र 2025-26 में वर्ग 1 से 8 तक में नामांकन लिया जाना है। इस बाबत स्कूल ने गरीब असहाय बच्चों को 10 मई 2025 तक आवेदन देने की बात कही है। कहा कि वैसे छात्र जो अनाथ, एकल अभिभावक,नक्सली गतिविधियों में मारे गए माता-पिता के बच्चे, मानव तस्करी से प्रभावित बच्चे, घर से भागे बच्चे ही इसमें नामांकन ले सकते हैं। बताया गया कि ईंट भठ्ठे मे काम करने वाले बच्चे, बाल मजदूर, आदिम जनजाति के बी, पी, ल, परिवार के बच्चे, शहरी अभिवंचित बच्चे, प्रवासी बच्चे, कोरोना से माता-पिता के मृत्यु होने वाले के बच्चे से विहित आवेदन प्रपत्र 10 मई 25 तक विद्यालय में जमा पर किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...