सीवान, अगस्त 19 -- बड़हरिया। प्रखंड के जोगापुर पटेल नगर में नेता जी सुभाष चंद्रबोस की पुण्यतिथि मनाई गई। तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा स्लोगन के साथ कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल और रूपा पटेल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्रबोस के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का श्रंद्धाजलि दी गई। राजेश पटेल ने कहा कि देश के आजादी में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले नेताजी सुभाष चंद्रबोस का अहम भूमिका रहा है। जिसको आज भारत वर्ष में गर्व के साथ मनाया जाता है। मौके पर रूपा पटेल, राहुल राज, गौरव तिवारी, गगन ठाकुर, हरेंद्र सिंह, राजेश पटेल, नवीन पटेल, संदीप कुमार, रंगनी कुमारी, कोमल कुमारी सहित अन्य ने तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...