फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- पलवल। जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह का आयोजन 14 से 17 अक्तूबर तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ 14 अक्तूबर को करेंगे। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने बताया कि बाल दिवस समारोह में प्रथम से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए चार वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें समूह व एकल नृत्य, देशभक्ति गीत, पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग, रंगोली, फैंसी ड्रेस, एकांकी नाटक, दीया/कलश सजावट और मजेदार खेल शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को आगामी 14 नवंबर को जिला उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आयोजक समिति ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हिंदी ...