धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाताजिले में संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कृषि पाठ्यक्रम पर आधारित पढ़ाई शुरू होगी। पढ़ाई शुरू करने के पहले बुधवार को रांची में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इसमें छह बुनियादी विद्यालय व 24 नेताजी सुभाषचंद्र आवासीय विद्यालय के शिक्षक व ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य शामिल हुए। राज्य के 30 स्कूलों में यह पढ़ाई शुरू होने जा रही है। कार्यशाला का उद्देश्य स्कूली शिक्षा में कृषि के महत्त्व और कृषि क्षेत्र की व्यावहारिकताओं की व्यापकता का विस्तार करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कृषि आधारित पढ़ाई से कई फायदे होंगे। विशेषकर प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर ही कृषि आधारित शिक्षा से बचपन से ही कृषि पर रूझान होगा। छात्र-छात्राओं को शुरुआत से ही कृषि क्षेत्र म...