गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घंटों बिजली कटौती के चलते शनिवार दोपहर से शाम तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार मच गया। पानी की टंकियां सूख गईं। शाम को बिजली आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत उपकेंद्र सूरजकुंड के नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी के कुल 1000 आवास हैं। बड़े घरों में तो लोगों खुद का हैंडपंप लगवा रखा है, लेकिन ईडब्ल्यूएस के करीब 500 घरों में हैंडपंप नहीं लगवाए हैं। यहां लोगों सप्लाई पाइप में ही मोटर लगाकर टंकियों में पानी भरते हैं और उसी से काम चलाते हैं। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक बिजली कट गई। जिस वजह से सप्लाई का पानी भी आना बंद हो गया। घंटे भर बीतते ही लोगों को पानी की जरूरत महसूस होने लगी। लगातार करीब छह घंटे तक हुई ब...