मेरठ, जनवरी 24 -- महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर प्यारे लाल शर्मा स्मारक में देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, इसके बाद पथ संचलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मदिवस समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित पथ संचलन, ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण के बाद बच्चों को संबोधित किया। आजाद हिंद फौजी का गीत गया। बरसात के कारण पथसंचलन स्थगित कर सभागार के अंदर बैंड, एनसीसी, स्काउट और स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चों ने परेड की। छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय ध्वज और प्लेकार्ड पर सूत्र वाक...