चतरा, जनवरी 23 -- चतरा. हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिले भर में विशेष आयोजन किए गए। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और सामाजिक संगठनों द्वारा नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान युवाओं और विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।इसी कड़ी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में जयंती समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। विद्यार्थियों के बीच भाषण, निबंध, पेंटिंग और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने नेताजी के साहस, देश प्रेम और बलिदान को रचनात्मक ढंग से प्...