देहरादून, दिसम्बर 25 -- देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के देशहित में किए गए संघर्षों को याद करते हुए। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समिति के प्रभात डंडरियाल और आरिफ वारसी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय देश की शान थे। समिति का उद्देश्य देश की आजादी और निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों के संघर्षों से नई पीढ़ी को रूबरू कराना है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हुआ। उनके कार्यकाल में देश में एकता और तरक्की की नई लहर दौड़ी थी। इस अ...