देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और समिति के प्रमुख महासचिव आरिफ़ वारसी ने दिल्ली बम ब्लास्ट की घटना की कड़ी आलोचना और निंदा की है और दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना देश के लिए हानिकारक है और इससे देश में भय का वातावरण पैदा होगा जो की एक सोचनीय है और विचारणीय विषय है। प्रभात डंडरियाल और आरिफ़ वारसी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए व्यापक कदम उठाएं। ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति द्वारा ना हो। इस घटना में मारे गए मृतकों के लिए प्रार्थना की गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...