पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेताजी विचार मंच ने एक बैठक कर प्रधानमंत्री के द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया है। मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि वर्षो पुरानी जाति आधारित गणना कराने की मांग हो रही थी। साल 2011 में जाति आधारित जनगणना हुआ मगर उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। अध्यक्ष दिलीप कुमार ने प्रधानमंत्री से जल्द जाति आधारित जनगणना सभी जातियों को कराकर सार्वजनिक करने की मांग की। वहीं मंच के सचिव बबलू गुप्ता ने भी पीएम को जाति आधारित गणना कराने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराने से देश में सभी जातियों का आर्थिक , राजनीतिक एवं शैक्षणिक स्थितियों का पता चलेगा। देश में आज भी कई जातियों के लिए विकास नहीं हो पाया है। इस गणना से सरकार को उन जातियों के योजना तैयार करने...