अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या। खेल निदेशालय के निर्देश के अनुपालन में धनन्जय सिंह प्रबन्धक संवाद समन्वय बलिया के पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की स्मृति में 25 नवम्बर को हाफ मैराथन आयोजित होगी। शुभारम्भ यमुना प्रसाद इण्टर कालेज विद्याभवन नरायनपुर से बांसडीह कचहरी, बॉसडीह रोड होते हुए बीर लोलिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में सम्पन्न होगा। यह जानकारी देते हुए अयोध्या के आरएसओ अनिमेष सक्सेना ने बताया कि इस मैराथन में विजेता खिलाड़ियों को नगद धनराशि प्रदान की जाएगी। इसमें प्रथम पुरस्कार दो लाख 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार, तृतीय पुरस्कार 50 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 25 हजार, पंचम पुरस्कार 11 हजार, षष्टम पुरस्कार 7500, सप्तम पुरस्कार से लेकर 16वें पुरस्कार तक पांच हजार, 17वें से लेकर 20वें पुरस्कार तक ढाई हजार ...