गंगापार, अक्टूबर 11 -- मेजा विधानसभा क्षेत्र के अमिलहवा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान श्रध्दांजलि समारोह का आयोजन किया गया। श्रध्दांजलि समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता व कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संचालन अधिवक्ता शिव कैलाश यादव ने किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मेजा व पूर्व चेयरमैन सिरसा श्याम कृष्ण सिंह उर्फ पप्पू यादव ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बिहार की मशहूर गायिका रजनीगंधा एवं वाराणसी के मशहूर गायक उपेन्द्र लाल या...