चंदौली, अक्टूबर 11 -- पीडीडीयू नगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की शुक्रवार को तीसरी पुण्यतिथि नगर स्थित सपा कार्यालय पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन समेत अन्य सपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पूर्व सांसद ने कहा कि नेताजी ने सदैव दलितों, पिछड़ों और शोषितों की आवाज बुलंद की। वह किसानों के हितैषी थे। मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में चुंगी टैक्स समाप्त किया था। उन्होंने अखाड़े से लेकर राजनीति तक हर क्षेत्र में दिग्गजों को चुनौती दी। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त कर युवाओं को राहत दी। वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता योजना और विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप वितरण की शुरुआत भी उनकी ही देन है। आज समाजवादी पार्टी उ...