प्रयागराज, नवम्बर 23 -- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देश के पूर्व रक्षामंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती धूमधाम से मनाई। सपाइयों ने जॉर्ज टाउन स्थित कार्यालय में मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में सपा के नेताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को जमीन पर उतारने का काम किया। उनके हर फैसले ऐतिहासिक साबित हुए। सपा प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार, सुलेमसराय में पार्टी संस्थापक की जयंती मनाई गई। मेजा विधानसभा भड़ेवरा में पार्टी के प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव की जयंती पर फाफामऊ में गरीबों को कंबल बांटा।

हिंदी हिन्दु...