मेरठ, अक्टूबर 31 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने हमें तीन सूत्र वाक्य दिए थे। नेताजी ने हमें एकता, समर्पण और विश्वास के भाव को अपने जीवन में रखने को कहा था। नेताजी बोले थे कि यदि हमने इन तीनों को अपने जीवन में अपना लिया तो हम अपने देश को स्वतंत्र भी करा पाएंगे और इसे एक संप्रभु राष्ट्र बना सकेंगे। सुभारती विवि में गुरुवार को मनाए अखंड भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में यह बात आईएनए के पूर्व नियोजन अधिकारी लेफ्टिनेंट आर माधवन पिल्लई ने कही। 101 वर्षीय आर माधवन पिल्लई आजाद हिन्द फौज के भर्ती अधिकारी रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह और सरदार पटेल की जयंती का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं भारत माता और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। लेफ्टिनेंट पिल्लई ने समारोह में आजाद हिन्द फ...