हल्द्वानी, जुलाई 29 -- हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान से पहले घर-घर जाकर वोटरों को लुभाने वाले नेताजी मतदान के दिन भी मतदाताओं को बूथ तक लाने के खुद पूरी ताकत झोंकते नजर आए। गांव की सरकार और पसंदीदा नेता चुनने के लिए सोमवार को मतदाताओं ने वोट की चोट की। आमतौर पर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए स्वीप के माध्मय से जागरूकता कार्यक्रम चलता है, लेकिन पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक लाने में प्रधान, बीडीसी और जिपं प्रत्याशियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। वह घर-घर जाकर बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार को बूथ तक डोली आदि से लाते दिखे। दोपहर बाद बाद बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को डोली, व्हील चेयर, बैशाखी और पीठ में रखकर लाने का सिलसिला शुरू हुआ। वोटरों...