हल्द्वानी, जून 12 -- हल्द्वानी में कांग्रेस नेता के घर शातिर चोरों ने धावा बोल दिया। आधी रात चोर घर में घुसे और सामान चुराकर भाग निकले। इसकी भनक तक नेताजी को नहीं लगी। रात को मोबाइल देखते-देखते उन्हें नींद आ गई।मोबाइल देखते-देखते सो गए जिस कारण वह गेट और दरवाजा लगाना भूले थे। कांग्रेस नेता ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना के खुलासे की मांग की है। कांग्रेस के जिला सचिव प्रदीप सिंह बिष्ट पॉलीशीट के पास रहते हैं। उनका आरोप है कि मंगलवार रात वह घर पर अकेले थे। उनका परिवार ससुराल रानीखेत गया हुआ था। कहा कि रात को वह कुछ देर वीडियो एडिटिंग में लगे थे। इसके बाद उन्हें मोबाइल देखते-देखते नींद आ गई।गेट पर नहीं लगाया ताला बड़ी बात यह रही कि उन्होंने गेट पर भी ताला नहीं लगाया और मेन दरवाजा भी बंद करना भूल गए और गहरी नींद में सो गए। आरोप है इसी बी...