मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए उम्मीदवार जितना पसीना जमीन पर बहा रहे हैं, उतनी ही मैराथन दौड़ वर्चुअल वर्ल्ड में भी कर रहे हैं। चुनाव प्रचार की हर गतिविधियों की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है। इस सारी कवायद में कार्यकर्ताओं के सिर पर नया भार आ गया है, उम्मीदवारों के वीडियो को लाइक और शेयर कराने का। नेताजी ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है कि उनके प्रचार का वीडियो का लाइक और शेयर सोशल मीडिया पर मिलियन और बिलियन में जाये। वीडियो को लाइक कराने में कार्यकर्ता पसीने से तर बतर हो रहे हैं। एक पार्टी के कार्यकर्ता ने बताया कि हमलोगों को जिम्मेदारी दी गई है कि चुनाव से जुड़े उम्मीदवार के वीडियो और पार्टी के प्रचार के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर उन्हें अध...