लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विवि में समाजवादी छात्र सभा ने लोहिया प्रतिभा के पास पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री राम सिंह राणा ने पूर्व मुख्यमंत्री के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग उठाई। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ छात्र नेता त्रिशूल धारी सिंह ने कहा कि नेताजी हमेशा ही छात्र नौजवानों को हाथ पकड़ कर सार्थक राजनीति के तरफ ले जाया करते थे। कार्यक्रम संयोजक एलयू इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार, छात्र नेता विपुल यादव, इकाई उपाध्यक्ष शिवा यादव, आदित्य पांडेय, रोहित यादव, शिव पूजन पांडेय, रघुवंश प्रताप सिंह समेत दर्जनों छात्रों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...