मेरठ, जनवरी 24 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के लिए देश और समाज का साथ मांगा था। उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि उनके विचारों को समाज तक पहुंचाएं। सुभारती विवि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यह बात सईद अंसारी ने कही। राजेन्द्र सिंह ने कहा कि नेताजी की नीतियां सर्वसमाज के लिए थीं। आजाद हिंद फौज में सभी समुदाय के लोग शामिल थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो.शल्या राज ने कहा कि समकालीन भारत में नेताजी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय नायकों के मूल्यों को शिक्षा, पत्रकारिता एवं सार्वजनिक जीवन में आत्मसात करने पर जोर दिया। प्रो.अशोक त्यागी, डॉ.प्रीति सिंह, रामप्रकाश तिवारी, प्रो.सुधीर त्यागी, प्रो.अशोक त्यागी, प्रो.आरपी सिंह, डॉ.अशुतो...