छपरा, जनवरी 23 -- स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनी मढ़ौरा/ एकमा | एक संवाददाता मढ़ौरा भाकपा अंचल परिषद की ओर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती बहुआरापट्टी गांव में शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के विचारों और सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। पार्टी नेता नेजामुद्दीन की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद उनके प्रिय गीत "कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पर लुटाए जा" का सामूहिक गायन हुआ। भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि आज जब देश में धर्मनिरपेक्षता, भारतीय संविधान, संघीय ढांचा और सांप्रदायिक सद्भाव को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे समय में नेताजी के विचारों ...